कुण्डली ग्रह योग

कुण्डली ग्रह योग

 🌍 कुंडली मे यदि सप्तमेश सप्तम भाव में स्थित हो या सप्तम भाव पर सप्तमेश की दृष्टि हो तो व्यापार में सफलता मिलती है।

🌍- कुण्डली मे सप्तमेश स्व राशि या उच्च राशि में होकर शुभ भाव (केंद्र-त्रिकोण आदि) में हो तो व्यापार (bissnes) के अच्छे योग होते हैं। 

 
🌍- कुंडली लाभेश लाभ स्थान में ही स्थित हो तो व्यापार (bissnes)में अच्छी सफलता मिलती 
 
🌍-कुंडली मे लाभेश लाभ स्थान में हो या उस पर या पर दृष्टि हो तो व्यापार(bissnes)में सफलता मिलती है 
 
🌍-कुंडली में यदि लाभेश दशम भाव में हो, दशमेश लाभ स्थान में हो तो अच्छा व्यापारिक का योग होता है। 

🌍-कुंडली में दशमेश का भाग्येश के साथ राशि परिवर्तन भी व्यापार (bissnes)में सफलता दिलाती है। 
 
🌍- कुंडली यदि धनेश और लाभेश का योग शुभ स्थान पर हो या धनेश और लाभेश का राशि परिवर्तन हो रहा हो तो भी व्यापार(bissnes)में सफलता मिलती है।
 
🌍- सप्तमेश यदि मित्र राशि में शुभ भावों में स्थित हो तो भी व्यापार (bissnes) में जाने का योग होता है। 
 
🌍- यदि सप्तमेश और दशमेश का राशि परिवर्तन हो अर्थात सप्तमेश दशम भाव में और दशमेश सप्तम भाव में
        हो तो भी बिजनेस (bissnes)में सफलता मिलती है।
 
🌍- बुध स्व या उच्च राशि (मिथुन, कन्या) में होकर शुभ भावों में हो तो बिजनेस (bissnes) में जाने का अच्छा योग होता है।  
 
🌍- बुध यदि शुभ स्थान केंद्र-त्रिकोण में मित्र राशि में हो और सप्तम भाव, सप्तमेश अच्छी स्थिति में हो तो भी
       बिजनेस (bissnes) में सफलता मिल जाती है।
 
🌍- कुंडली मे लाभेश (ग्यारहवे भाव का स्वामी होकर) पाप भाव (6,8 और 12) में हो तो ऐसे में व्यावसायिक (bissnes) संघर्ष की स्थिति रहती
        है।
 
🌍- यदि कुंडली के एकादश भाव में किसी पाप योग (ग्रहण योग, गुरु चांडाल योग आदि) का बनना भी बिजनेस  (bissnes) में संघर्ष उत्पन्न करके सफलता को कम करता है।
 
🌍- कुंडली में सप्मेश का पाप भाव या नीच राशि में होना भी बिजनेस (bissnes)के क्षेत्र में संघर्ष देता है। करें यह उपाय अगर
        किसी का व्यापार (bissnes) ठीक से नहीं चल रहा तो वे इस एक उपाय को अवश्य करें, इसस आपके व्यापार (bissnes)  
        कारोबार  में तेजी से वृद्धि होने लगती है। 
 
((( - प्रति दिन हनुमान जी के दर्शन करें एवं सुबह शाम श्री हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें एवं दोनों समय घी का दीपक भी जलाये, इससे अंदर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होने लगेगी और कुछ ही दिनों आपका कारोबार में वृद्धि होने लगेगी। )))



आपका मंगल हो, प्रभु कल्याण करे

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने